गरम चाय की प्याली

एक गरम चाय की प्याली हो 
पीने वाली दिल वाली हो

LOCKDOWN में  क्या से क्या हो गए 
कल तक जो प्रोजेक्ट कोडिनेटर थे अब  टी सेलर हो गए 

वक़्त वक़्त की बात है 
कल भाव खाते थे अब क्या से क्या हो गए 

चाय से ही अब जिंदगी चाय ही रोज़ी रोटी 
पी लो सोना, पी लो मोना,

जो कल चाय बेचते थे
वो आज हैं PM, 

हम आज बेच रहे हैं
की कल कुछ होंगे,

खुद भी पीजिये और, अपनों को भी पिलाएं ।।


अजय टी स्टाल
अपना घर,

Popular posts from this blog

ब्राह्मण कौन ??

धर्म और अधर्म

जाती के मुट्ठी में भारतीय लोकतंत्र